टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (11/07/2022): राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के बेसमेंट में पानी रिसाव व सीलन की समस्या को दूर करने की जिम्मेदारी जल निगम की कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइनिंग सर्विसेज (सीएंडडीएस) को दी गई है।
संस्था अगले 2 सप्ताह में विस्तृत जांच रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर जिम्स प्रशासन को सौंप देगी। जिम्स ने शासन को बजट जारी करने को पत्र लिख दिया है करीब 23 करोड रूपए इस कार्य में खर्च होंगे।
बता दें कि जिम्स के साथ स्थापना वर्ष 2015 से ही यह समस्या थी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में 538 करोड रुपए खर्च कर बनवाया था। कई बार जिम्स की गवर्निंग बॉडी में इस समस्या पर विचार हुआ।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी इस पर हामी भरी, लेकिन काम शुरू नहीं किया। प्राधिकरण को ही बेसमेंट को दुरुस्त कराना था। इस समस्या को दूर कराने के लिए 23 करोड़ रूपये खर्च का आवंटन किया गया था। लेकिन चिकित्सा, शिक्षा विभाग पर प्राधिकरण की काफी रुपये बकाया होने पर मना कर दिया गया। इसके बाद जिम्स की गवर्निंग बॉडी ने बेसमेंट को ठीक कराने का कार्य खुद से करने का निर्णय लिया।