जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को होगी ‘स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार’ वितरण

टेन न्यूज नेटवर्क

गेटर नोएडा (11/07/2022): गौतमबुद्ध नगर जिले के 37 सरकारी एवं निजी विद्यालय में तैनात शिक्षकों को स्वच्छ विद्यालय योजना के तहत 15 जुलाई शुक्रवार को जिला समाहरणालय सभागार में दोपहर 12:00 बजे सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है।

ज्ञात हो कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत बेसिक शिक्षा विभाग पांच शिक्षकों, पांच प्रधानों और एक खंड विकास अधिकारी के साथ सीएसआर करने वाली कंपनियों को जिला स्तर पर सम्मानित करेगा।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि जिले में पेयजल, स्वच्छता समेत 59 बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए सर्वे किया गया है। जिसमें 637 स्कूलों ने आवेदन किया था। अंतिम रिपोर्ट में 409 स्कूलों ने पेश की थी। जिसमें जिले के 37 स्कूलों का चयन किया गया।

बिसरख ब्लॉक के 8 स्कूलों को 5 साल की रेटिंग मिली है। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत पांच शिक्षकों,पांच प्रधानों और एक खंड शिक्षा अधिकारी के साथ सीएसआर करने वाली कंपनी को सम्मानित किया जाएगा।

पुरस्कार वितरण समारोह में गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, नोएडा विधायक पंकज सिंह और जिला अधिकारी सुहास एलवाई व मुख्य विकास अधिकारी तेज बहादुर मिश्र सहित कई अन्य आला अधिकारी मौजूद होंगे।।

Share