वाहन चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों से 12,30,000 कैश बरामद, जानें पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (16 अप्रैल 2024): आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा जगह जगह चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज मंगलवार, 16 अप्रैल को थाना बिसरख पुलिस एवं एफएसटी टीम ने चैकिंग के दौरान दो गाड़ियो से 12,30,000 रूपये बरामद किए। साथ ही पुलिस द्वारा दोनों व्यक्तियों से पैसे को लेकर पूछताछ जारी है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मंगलवार, 16 अप्रैल को थाना बिसरख पुलिस एवं एफएसटी टीम द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को दृष्टिगत रखते हुए चैकिंग व गश्त के दौरान दो व्यक्ति कैलाश चन्द्रा निवासी एच-135 राजपुरम हाउसिंग कालौनी चिपियाना बुजुर्ग थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर और आशीष तायल निवासी सी-4 /104 पंचशील ग्रीन-1 थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर से क्रमश 980000 व 250000 कुल 12,30,000 रूपये बरामद हुए। इन दोनो व्यक्तियो से पूछताछ की गयी तो कोई संतोष जनक जबाव नही दे सके। उक्त बरामद धनराशि के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share