गलगोटिया विश्वविद्यालय की (जीईईई) प्रवेश परीक्षा का आयोजन देश के 21 शहरो में 15 जून 2019 को आयोजित किया जायेगा। परीक्षा का परिणाम 22 जून को घोषित किया जायेगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन 31 मई तक ही किये जायेंगें। अभी तक देश भर से 27 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा आयोजन और काउंसलिंग के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तैयारी कर दी हैं। परीक्षा का आयोजन लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, चंडीगढ, गोरखपुर, जयपुर, राँची, देहरादून, आगरा, फरीदाबाद सहित अन्य शहरों में किया जायेगा।
15 जून को परीक्षा सुबह साढे दस से साढे ग्यारह बजे तक होगी। सभी छात्रों के प्रवेश पत्र 12 जून को जारी होंगें। परीक्षा के लिए जिन छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया हैं उनकी लाॅगिन आइडी पर प्रवेश पत्र पहुँच जाएगा। छात्रों को स्वयं ही प्रिंट आउट निकालना होगा। विश्वविद्यालय के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने बताया कि विश्वविद्यालय में संचालित होने वाले कोर्स में लगभग तीन हजार सीटंे हैं। प्रवेश परीक्षा का परीणाम 22 जून को जारी होगा। परिणाम घोषित होने के अगले दिन से कांउसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कक्षाओं का संचालन अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगा।