शारदा विश्वविद्यालय में नेपाली छात्रों ने मनाया नववर्ष

ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल रिलेशन डिविजन के सहयोग से नेपाली छात्रों ने नेपाल के नववर्ष को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में लगभग 500 नेपाली छात्रों ने कलाकार और दर्शक के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नेपाल के राजदूत डॉ शंकर प्रसाद शर्मा, विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर वाईके गुप्ता, प्रो वाइस चांसलर डॉ परमानंद और इंटरनेशनल रिलेशन डिविजन के निदेशक डॉ अशोक दरियानी ने दीप जलाकर की गई।

विश्वविद्यालय के डायरेक्टर पीआर डॉ अजीत कुमार ने बताया कि नेपाली छात्रों ने नेपाली छात्रों ने गायन, नृत्य और विश्वविद्यालय में प्रदान किए गए वैश्विक मंच पर अपने व्यंजनों और संस्कृति का प्रदर्शन करके अपना दिन मनाया। इस दौरान नेपाली छात्रों ने फैशन शो, विभिन्न गानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम में नेपाली छात्रों के साथ भारतीय और अन्य देशों के छात्रों ने भरपूर आनंद लिया। ऐसे कार्यक्रमों से विभिन्न देशों की कला और संस्कृति जानने का मौका मिलता है। संस्कृति और आकांक्षाओं को बढ़ावा देने और प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है।

Share