टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (15 अप्रैल 2024): श्रीरामचरितमानस सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं गाजियाबाद के सभी भक्तों द्वारा श्री हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर “हनुमान श्रीरामचरितमानस नवाहपारायण महायज्ञ” का भव्य एवं दिव्य आयोजन ऐस सिटी, पुलिस चौकी के पीछे 22 अप्रैल 2024 से 02 मई 2024 तक होने जा रहा है।
महायज्ञ का संक्षिप्त विवरण:
श्रीरामचरितमानस सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल को महायज्ञ की ध्वज स्थापना हुई है। यह एक 11 दिवसीय अनुष्ठान है, जिसमें प्रथम दिवस 22 अप्रैल को यज्ञाचार्य व कथाचार्य की अगुआई में दिव्य कलश शोभा यात्रा व स्थापना, मूर्ति स्थापना व विस्तृत पूजन व हवन यज्ञ मंडप में सम्पन्न होगा। दूसरे दिन 23 अप्रैल से लेकर 10वें दिन 01 मई तक प्रति दिन प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक यज्ञ मंडप में पूजन व हवन के उपरांत कथा पंडाल में पाठ आचार्य के साथ 108 ब्राह्मण श्रीरामचरित मानस का दिनभर (सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक) नवाहपारायण के उस दिन के विश्राम स्थान तक पाठ करेंगे। शाम में 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक कथावाचकों का दैनिक कृत पाठान्तर्गत प्रवचन होगा। इस बीच शिव विवाहोत्सव, श्री राम प्रकटोत्सव, विवाहोत्सव एवं राजतिलक का विशेष झांकियो सहित पाठ-क्रमानुसार अभिनंदन/वंदन के कार्यक्रम भी यज्ञाचार्य के आदेशानुसार होंगें। और 11 वें दिन 02 मई को पूर्णाहुति हवन, भंडारा और मूर्ति विसर्जन की भव्य शोभायात्रा के साथ यज्ञ सम्पन्न होगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।