होली पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (26 मार्च 2024): सोमवार, 25 मार्च को पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में डीसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा होली पर्व के अवसर पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत लगभग 44 स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले 67 वाहन चालकों के के खिलाफ ई-चालान, सीज की कार्यवाही की गई। पूरे गौतमबुद्ध नगर में यातायात पुलिस ने 12284 वाहनों का ई-चालान और 18 वाहन को सीज किया।

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई

• बिना हेल्मेट – 8110
• बिना सीट बेल्ट – 372
• तीन सवारी – 906
• मोबाइल फोन का प्रयोग – 82
• नो-पार्किंग – 402
• विपरीत दिशा – 633
• ध्वनि प्रदुषण – 79
• वायु प्रदुषण – 32
• दोषपूर्ण नम्बर प्लेट – 337
• रेड लाईट उल्लंघन – 441
• बिना डीएल – 172
• ओवर स्पीड – 306
अन्य – 412
कुल ई-चालान – 12284
कुल सीज वाहन – 18

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।

Share