GL Bajaj ने भारत सरकार द्वारा आयोजित इनोवेशन चैलेंज “युक्ति-2024” में किया प्रतिभाग

ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज शिक्षण संस्थान ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और एआईसीटीई द्वारा इनोवेशन चैलेंज “युक्ति-2024” में प्रतिभाग किया जिसमे देश भर से अलग-अलग स्कूल कॉलेज की 40 हजार से ज्यादा टीमों ने पंजीकरण किया था। जिनमें से सलेक्शन कमेटी ने 370 टीमों का चयन किया। उत्तर प्रदेश से 15 और जीएलबीआईटीएम से 2 टीमों का शॉर्टलिस्ट किया गया। युक्ति – नेशनल इनोवेशन रिपोजिटरी (एनआईआर) शिक्षा मंत्रालय की एक पहल है जिसमें भारत सरकार इसे एक प्रणाली बनाने के लिए शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल और एआईसीटीई के साथ कार्यान्वित करता है। ताकि शैक्षणिक संस्थानों में विकसित विचारों, नवाचारों और स्टार्टअप के भंडार को और सक्षम बनाया जा सके। प्रतियोगिता में कॉलेज की टीम 1के सदस्यों पवन डी कुमार, मयूराक्षी वर्मा और धनंजय कुमार द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट ज़िलोनी एयर प्यूरीफायर और कंडीशनर और टीम 2 के सदस्यों अमन जयसवाल,आदित्य धनगर,जूही पाठक, तनिष्का सारस्वत के प्रोजेक्ट एफआईईटी को फ़ाइनल राउंड के लिए चुना गया है। जीएलबीआईटीएम के निदेशक डॉo मानस कुमार मिश्रा ने युक्ति इनोवेशन चैलेंज फाइनलिस्ट बनने पर अपनी दोनों टीमों को बधाई देते हुए कहा कि हमारा संस्थान इन नवाचारों का प्रबंधन और पोषण करके एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग संस्कृति को व्यवस्थित रूप से बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और हमारा इनोवेशन सेल वन-टू-वन मेंटरशिप, अनुदान सहायता, रेफरल और लिंकेज के संदर्भ में निरंतर सहायता प्रदान करके इन्क्यूबेशन इकाइयों के साथ वेंचर कैपिटल (वीसी) निवेशक नेटवर्क से सीधे जुड़ते है। संस्थान के इंस्टिट्यूट इनोवेशन कॉउन्सिल के कन्वेनर डॉ पुर्णेन्दु शेखर पांडेय ने सलेक्टेड टीम्स को होने वाली फाइनल राउंड में जितने के लिए प्रोत्साहन किया। संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने छात्रों को बधाई देते हुए फ़ाइनल राउंड के लिए शुभकामनायें दी।

Share