बिसरख पुलिस ने ‘चाइनीज साजिश’ का किया भंडाफोड़, एक चीनी नागरिक समेत 2 अन्य आरोपी को दबोचा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (04 मार्च 2024): थाना बिसरख पुलिस ने रविवार, 3 मार्च को साइबर क्राइम के माध्यम से भारतीय नागरिकों के साथ करोड़ों की ठगी करने वाले अवैध चीनी नागरिक सू यूमिंग एवं उसके सहयोगी एक नेपाली नागरिक और एक भारतीय नागरिक को गौर सिटी मॉल के पास से गिरफ्तार किया है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति का इस मामले पर कहना है कि आरोपियों के कब्जे से 500 से अधिक सिम कार्ड बरामद किए गए हैं जिनके द्वारा आरोपी भारत की बड़ी और प्रसिद्ध कंपनियों का डाटा हैक कर भारतीय लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान सू यूमिंग निवासी चीन, अनिल थापा मगर निवासी ग्राम मुच्चोक जिला खोरखा नेपाल और विनोद उर्फ अगस्तया भाटी निवासी कटहैरा दादरी ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 500 एक्टिव सिम कार्ड मिले हैं। जो आरोपी भारत मे मौजूद प्रसिद्ध कंपनियों का पसर्नल डाटा हैक कर भारत मे रहने वाले लोगों के नाम पर गलत तरीके से सिम प्राप्त कर उस पर व्हाट्सएप डाउनलोड कर चाईनीज एप के सहारे भारतीय नागरिकों से साइबर ठगी करता था। आगे डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने बताया कि चाईनीज, नेपाली और भारतीय शातिर किस्म के साइबर अपराधी है जिसके द्वारा भारत में अवैध तरीके से प्रवेश कर भारतीय सिम कार्ड फर्जी आईडी पर लेकर उन सिम कार्ड को एक्टिवेट कर मोबाइल पर आये हुए SMS/OTP आदि सूचनाओ को फिजी एप (चाईनीज एप) के द्वारा WHATS APP OTP तथा अन्य कार्यो के लिए कम्बोडिया देश मे बैठे चीनी नागरिक को भेजता था जिसके उपरान्त वहाँ से भारत में मौजूद प्रसिद्ध कंपनियों का पसर्नल डाटा हैक कर भारत मे रहने वाले लोगो के साथ साइबर फ्रोड कर ठगी करता था, साइबर अपराध का मुख्य अपराधी चीनी नागरिक है।

आरोपियों के कब्जे से 04 पासपोर्ट, 02 ड्राइविंग लाइसेन्स, 09 मोबाइल फोन, 10 क्रेडिट कार्ड, 02 डेबिट कार्ड़, 12 अन्य कार्ड, 02 आईडी कार्ड, 01 स्टाम्प मोहर, 11435 नेपाली मुद्रा, 02 डॉलर, 05 दिराम, 94710 भारतीय रुपये, 150 थाईलैण्ड मुद्रा, 05 युआन करेन्सी चाइना, 2100 कम्बोडियन करेन्सी, 03 चैक बुक, 02 मोबाइल चार्जर, 01 ईयर फोन, 01 डायरी, 01 पर्स, 531 सिम कार्ड, 01 नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र, 01 एयर इण्डिया का टिकट, 01 शंघाई होंगेकिआओ का बोर्ड़िंग पास, 02 अदद बैग मिले हैं। गिरफ्तार आरोपियों से हुई बरामदगी के अनुसार इनके सहयोगी धनश्याम, गणेश, विष्णु, उमेश आदि की जांच की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन और आगे की कार्रवाई कर रही है।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।

Share