टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (20 फरवरी 2024): 20.2.2024 ईशान एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स में छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्म दिवस के अवसर पर जयंती समारोह का आयोजन किया गया | इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ डी के गर्ग, प्राचार्य डॉ सुभान अली , प्रो. डॉ राजेंद्र खेडेकर, प्रो. संतोष भोर, डॉ . संतोष कुमार , डॉ ऍम खैरूवाला, प्रो . जसविंदर कौर और विशेष रूप से छत्रपति शिवाजी का रोल करने वाले प्रो. डॉ . शिरीष एस शेपल ने दीप प्रज्ज्वलित कर और छत्रपति शिवाजी महाराज के फोटोफ्रेम और भगवान् धन्वन्तरि पर माल्यापण कर प्रोग्राम का शुरुआत किया गया |
चेयरमैन डॉ डी के गर्ग ने इस अवसर पर सभी कहा कि जिस तरह से छत्रपति शिवाजी महाराज ने अत्याचार, व्यभिचार, घूषखोड़ी आदि के खिलाफ मुग़ल आक्रांताओं और सामंतशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी और जीवनपर्यन्त ईमानदारी से सभी के भलाई के लिए शासन किये , उनके गुणों को अपने में धारण करना चाहिए |
छत्रपति शिवाजी का रोल करने वाले प्रो. डॉ . शिरीष एस शेपल जो ईशान आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर हैं, ने मराठी और हिंदी भाषा में छत्रपति शिवाजी का रोल अदा किये और उनके डायलॉग सभी के सामने प्रस्तुत किये | उनके डायलॉग और भेष -भूषा को उपस्थित सभी ने बहुत पसंद किये | प्रो. डॉ. शेफल एक जाने -माने टी. वी . सीरियल के आर्टिस्ट हैं और मराठी सीरियलो में छत्रपति शिवाजी का रोल प्ले करते हैं |
इस अवसर पर प्रो. डॉ राजेंद्र खेडेकर ने सभी फैकल्टी और छात्रों को सम्बोधित किया और छत्रपति शिवाजी के चरित्र से सीखने को कहा , उन्होंने ने संस्थान के मैनेजमेंट और फैकल्टी को धन्यवाद दिए कि आज छत्रपति शिवाजी के जन्मदिवस पर संस्थान में जयन्ती मनाया जा रहा हैं |
ईशान इंस्टिट्यूट के चेयरमैन डॉ डी. के. गर्ग जी द्वारा प्रो . डॉ . शिरीष एस शेपल और आयुष मंत्रालय के डॉ. संतोष कुमार को सम्मानित किया गया |
प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।