फिल्मोनिया चैनल पर रिलीज हुआ नेहा राजपाल का गाया गाना

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (13 फरवरी 2024):  एआई तकनीक का इस्तेमाल करके वागीश सारस्वत फ़िल्म प्रोडक्शन ने वेलेंटाइन डे के लिए विशेष गीत बनाया है। इस गीत को फिल्मोनिया प्रोडक्शन्स ने अपने यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। ग्रेटर नोएडा निवासी कथक नृत्यंगना व कोरियोग्राफर दुर्गेश्वरी सिंह महक ने इस गीत का एआई कॉन्सेप्ट डिजाइन किया है।

दुर्गेश्वरी सिंह प्रसिद्ध नृत्य गुरु बिरजू महाराज एवं उनकी सुपुत्री ममता महाराज की शिष्या हैं। ग्रेटर नोएडा के गामा 2 सेक्टर में ज्ञानेश्वरी इंटिट्यूट ऑफ आर्ट एंड कल्चर नामक संस्था चलाती हैं, जिसमें शास्त्रीय एवं लोक संगीत की शिक्षा दी जाती है।

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा आयोजित संस्कृति उत्सव में संस्था के विद्यर्थियों ने विजय हासिल की थी।
हाल के दिनों में रिलीज हुआ उनका कोरियोग्राफ किया गया होली गीत ‘रामा खेलें होली’ भी यू ट्यूब पर ट्रेंडिंग में है और हालिया रिलीज ‘माई वेलेंटाइन’ गीत अब सुर्खी बन रहा है।
बता दें कि शिवसेना हमेशा वेलेंटाइन डे मनाने का विरोध करती रही। बजरंग दल जैसे कई संगठन भी भारतीय संस्कृति का हवाला देकर प्रेमी युगलों पर हमला करते रहे हैं। योगी सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश में भी सार्वजनिक प्रेम आयोजनों पर प्रतिबंध है।

मजे की बात यह है कि यह वेलेंटाइन गीत लिखने वाले कवि वीरेंद्र वत्स मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी बताए जाते हैं। वीरेंद्र वत्स ने योगी सरकार के लिए कई गीत लिखे हैं। इस गीत में कोरस के रूप में युग कवि रबीन्द्र नाथ टैगोर की चार पंक्तियों का भी इस्तेमाल किया गया है। सुरेश शुक्ला के संगीत निर्देशन में बने इस गीत का प्रोडक्शन डिजाइन
कास्टिंग डायरेक्टर व एक्टर राजेश गौतम ने किया है। मशहूर गायिका नेहा राजपाल व रॉबर्ट कदम जैसे दिग्गज गायकों ने इस गीत को गाया है।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।

Share