महिला जज के खिलाफ जिले के अधिवक्ताओं में काफी रोष, जाने क्या है वजह

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (04 जुलाई 2024): आज गुरूवार, 04‌ जुलाई को समय 10:00 बजे जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर (District Civil and Criminal Bar Association Gautam Buddha Nagar) की कार्यकारिणी की मीटिंग/आपात बैठक अध्यक्ष एडवोकेट उमेश भाटी देवटा एडवोकेट (Chairman Advocate Umesh Bhati Devta) की अध्यक्षता में की गई। मीटिंग का संचालन सचिव एडवोकेट धीरेन्द्र भाटी साकीपुर (Secretary Advocate Dhirendra Bhati Sakipur) ने किया।

मीटिंग में वरिष्ठ अधिवक्ता बलजीत नागर (Senior Advocate Baljit Nagar) द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (Chief Judicial Magistrate) के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया गया कि कल 03 जुलाई को अधिवक्ता बलजीत नागर ने अपने साथ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बबीता पाठक (Chief Judicial Magistrate Babita Pathak) के द्वारा किये गये दुर्व्यवहार की घटना सदन के सामने रखी, सदन में उपस्थित अन्य अधिवक्ता द्वारा भी बबीता पाठक के व्यवहार के संबंध में अपनी पीड़ा व्यक्त की। सदन में उपस्थित सभी अधिवक्ता द्वारा एक मत से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समय से न्यायालय में न बैठने, विधि समवत न्यायिक कार्य न करने व अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवाहर की कड़ी निंदा की और एक मत से निम्न प्रस्ताव पारित किया।

प्रस्ताव

जिसमें यह पारित किया गया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बबीता पाठक द्वारा अधिवक्ता बलजीत नागर के साथ किये गये दुर्व्यवाहर से सभी अधिवक्ता क्षुब्ध है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बबीता पाठक द्वारा सभी अधिवक्ताओं के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार से सभी अधिवक्ताओं में काफी रोष है। जिस कारण सभी सम्मानित अधिवक्ताओं आज 04 जुलाई को पूर्ण दिवस मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बबीता पाठक का सांकेतिक बहिष्कार किया।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share