जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बी एन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि पूरे जनपद में 179 अल्ट्रासाउंड सेंटर पंजीकरण है। जिनकी सूची डीएम वार रूम के माध्यम से आम नागरिकों तक भेजी जा रही है। उन्होंने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि सूची के अलावा यदि जनपद में कोई अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हो रहा है तो उसके संबंध में कोई भी व्यक्ति जिला प्रशासन एवं
डीएम वार रूम के नंबर पर जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं ताकि संबंधित अल्ट्रासाउंड सेंटर के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने जनता का आह्वान किया है कि सूचना देने वाले का नाम पूर्णता है गोपनीय रखा जाएगा और अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाएगी।