(08/11/2017) गौतम बुद्ध नगर
जिले में 9 नवम्बर को विधिक साक्षरता दिवस का आयोजन किया जा रहा है जोकि विधिक सेवा दिवस के रूप में भी मनाया जायेगा ।इस वर्ष विधि सेवा दिवस 9 नवंबर से 18 नवंबर तक मनाया जायेगा ।
नीलू मेनवाल (न्यायधीश ), सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , गौतम बुद्ध नगर (यू. पी) ने बताया कि इस दौरान अभियान चलाकर कमजोर ,सीमांत तथा गरीब व्यक्तियो को विधिक सेवा संस्थाओ ,मुफ्त विधिक सेवा,लीगल ऐड क्लीनिक की उपयोगिता ,फ्रंट आफिस विधिक सेवा हेल्पलाइन नंबर से जानकारी दी जायेगी इस अभियान में ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जायेगा जिन्हें विधिक सहायता की आवश्यकता है इस दिवसीय अभियान में अन्य कार्यक्रमों के अतिरिक्त डोर टू डोर अभियान के अंतर्गत घर तक जानकारी दी जायेगी ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नियुक्त पेराविधिक स्वम सेवा की टीम गठित की जायेगी ,टीमो की अध्य्क्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता करेंगे ।दूरस्थ ग़ाव के आर्थिक ,सैक्षणिक व सामाजिक रूप से पिछड़े व्यक्तियों ,झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले मजदूरो को अभियान के तहत लाभ पहुचाया जायेगा ।
इस अभियान के अंतर्गत विधि विद्यालयों व महा विद्यालयो में निबंध प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन भी किया जायेगा इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ( जनपद न्यायधीश ) द्वारा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर के सभागार में किया जायेगा ।