Greater Noida Police ने किया बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, 2 नाबालिग समेत 4 बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (04 जुलाई 2024): थाना दादरी पुलिस ने बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 2 नाबालिग समेत 4 चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि चारों मिलकर गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से मोटर साइकिल चोरी करते थे।‌ वही पुलिस ने आरोपियों से गिरफ्तारी के दौरान 10 चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 फरवरी को वादी ने थाना दादरी पर अपनी मोटर साईकिल स्पलैन्डर प्रो रंग काला रजि०नं०- यूपी 37 बी 0794 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। साथ ही 04 जुलाई को अन्य वादी द्वारा थाना दादरी पर अपनी मोटर साईकिल यूपी 16 वाई 6877 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया। वहीं पुलिस बाइक चोरों को पकड़ने की तलाश में जुटी थी।

थाना दादरी द्वारा कार्यवाही करते हुए चैकिंग के दौरान 02 मोटर साईकिल पर सवार 02 शातिर चोर लक्की और निखिल सिहं चौहान तथा दो बाल अपचारी को कठहैरा मोड के पास से गिरफ्तार किया गया तथा बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पूछताछ करने पर चोरो ने बताया कि हम चारो गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से मोटर साइकिल चोरी करते है। इन मोटर साइकिलो के अलावा हमने 08 मोटरसाइकिल चोरी करके कठहैरा रोड पर बर्फ फैक्ट्री से आगे खाली पडे प्लाट की चार दिवारी के अन्दर झाडियों में छिपा कर खडी कर रखी है। हम चल कर बरामद करा सकते है।

थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरो द्वारा बताये गये स्थान से चोरी की हुई 08 मोटर साईकिल चोरी की बरामद की गयी। साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी की 2 अन्य मोटर साईकिल स्पलेन्डर प्लस रजि0 नं0 यूपी 37 बी 0794 और मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेन्डर रजि0 नं0 यूपी 16 वाई 6877 बरामद की है। माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 की वृद्धि की गई।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share