संसद भवन के लिए कूच करेंगे किसान, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (08 फरवरी 2024): गुरूवार को नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और एनटीपीसी से प्रभावित गौतमबुद्ध नगर के
किसान महामाया फ्लाईओवर पर इकट्ठा होकर दिल्ली संसद कूच करेंगे। किसानों के आंदोलन से यातायात व्यवस्था की गति पर असर पड़ेगा। इसे देखते हुए चिल्ला बार्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की है और सख्ती बढ़ा दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज गुरूवार को किसान आंदोलन के दृष्टिगत दिल्ली के सभी बॉर्डर पर एवं किसान चौक व अन्य जगहों पर बैरियर लगाकर एक-एक गाड़ी चेक करके पास की जा रही है। जिस कारण यातायात धीमी गति से चल रहा है, उच्च अधिकारी एवं कर्मचारी सभी जगह मौजूद हैं, यातायात का लगातार संचालन किया जा रहा है।

क्या है किसानों की मुख्य मांग

• 10% आबादी प्लॉट शासन से मंजूर करना।

• नए कानून को लागू करने का प्रस्ताव शासन से मंजूर कराना।

• किसानों के सभी प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पूरी की जाए।

•अतिरिक्त मुआवजे से वंचित सभी किसानों को मुआवजा दिया जाए।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।

Share