किसानों के आंदोलन को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन मार्गों पर जानें से बचें

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (08 फरवरी 2024): गुरूवार, 08 फरवरी को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में किसानों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। इसके मुताबिक यमुना एक्सप्रेस-वे व नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर समस्त मालवाहक वाहनों की नो-एन्ट्री‌ 8 फरवरी को प्रातः समय 07़ः00 बजे से 08 फरवरी रात्रि 22ः30 बजे तक की जाती है।

• भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहनों का यमुना एक्सप्रेस-वे व नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर प्रतिबन्ध।

• भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहनों का नो-एन्ट्री समय दिनांक 08.02.2024 की प्रातःकाल 07ः00 बजे से दिनांक 08.02.2024 को रात्रि 22ः30 बजे तक होगा।

• एलपीजी/सीएनजी/पैट्रोलियम पदार्थ वाहन, भारतीय खाद्य निगम/सार्वजनिक वितरण प्रणाली के साधन में लगे हुए वाहन, दुध/ब्रेड वाहन, नोएडा/ग्रेटर नोएडा/यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न कार्यों हेतु संचालित वाहन, शिक्षा विभाग की परीक्षा सामग्री में लाने व ले जाने में लगे वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।

नो-एन्ट्री समय में प्रतिबन्धित मार्गों पर प्रतिबन्धित वाहनों के आवागमन करने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।

Share