Greater Noida (17/11/18) : आईटीएस मोहन नगर, गाजियाबाद द्वारा आईटीएस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में चौथी एकादश स्पोर्टस इण्टर स्कूल टेबल टेनिस स्टेट चेम्पियनशिप-2018 शुभारंभ गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस कमेटी के सहयोग एवं यूपी टेबल टेनिस एसोसिएसन के तत्वाधान में किया गया। यह प्रतियोगिता 13 से 16 अक्टूबर तक चली ,जिसमें समस्त उत्तर प्रदेश राज्य के करीब 350 प्रतियोगियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आज आईटीएस मोहननगर परिसर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित मंजीत दुआ, फाॅरमर नेशनल टेबल टेनिस चेम्पियन एवं चीफ सेलेक्टर (नेशनल टेबल टेनिस टीम) एवं गणमान्य अतिथि अर्पित चढ्ढा, वाइस प्रेसिडेण्ट (आईटीएस-द एजूकेशन ग्रुप), अरुण कुमार बनर्जी, ट्रेजरर (टेबल टेनिस फेडरेषन आॅफ इण्डिया) एवं सचिव (यूपी टेबल टेनिस एसोसिएसन), एनके लाहिरी, ट्रेजरर (यूपी टेबल टेनिस एसोसिएसन), ऋशिराज त्यागी कन्वेनर (गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस कमेटी-एसोसिएसन), डायरेक्टर (मेनेजमेंट) डाॅ. अजय कुमार, फैक्लटी स्पोर्टस चेयरपर्सन डाॅ. डीके पाण्डेय, डाॅ वीएन वाजपेयी (पीजीडीएम चेयरपर्सन) और स्पोर्टस काॅर्डिनेटर आरएस चावला उपस्थित थे।
प्रतियोगिता का परिणाम -:
सब जूनियर बाॅयज की टीम में सार्थ मिश्रा (जेकेजी इन्दिापुरम गाजियाबाद) ने दक्ष त्यागी (जेकेजी इन्दिापुरम गाजियाबाद) को पराजित किया। सब जूनियर गर्ल्स इन्डीविजुएल फाइनल में वर्तिका भरत (सेण्ट पेट्रिक स्कूल आगरा) ने अंकिता गुप्ता (जे0के0जी0 इन्दिापुरम गाजियाबाद) को पराजित किया। सीनियर बाॅयज की टीम में पार्थ मिश्रा (जे0के0जी0 इन्दिापुरम गाजियाबाद) ने अंष सबरवाल (जे0के0जी0 इन्दिापुरम गाजियाबाद) को पराजित किया।
सीनियर गल्र्स इन्डीविजुएल फाइनल में महिका दीक्षित (डी0पी0एस0 गाजियाबाद) ने सृश्टि
जयसवाल (आर्य कन्या स्कूल, इलाहाबाद) को पराजित किया।
एकल फाइनल परिणाम (विजेता):
सब जूनियर बाॅयज एकल अन्तिम परिणाम-सार्थ मिश्रा (जे0के0जी0 इन्दिापुरम गाजियाबाद)
सब जूनियर गल्र्स एकल अन्तिम परिणाम- वर्तिका भरत (सेण्ट पेट्रिक स्कूल आगरा)
जूनियर बाॅयज एकल अन्तिम परिणाम-शिवम चन्द्रा (सेण्ट टेरेसा गाजियाबाद)
जूनियर गर्ल्स एकल अन्तिम परिणाम-राधा प्रिया (डी0पी0एस0 गाजियाबाद)
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देष्य युवा एवं स्कूली छात्रों में टेबल टेनिस स्पोर्टस का
प्रोत्साहन एवं नव उदित प्रतिभाओं को खेल के प्रति अभिरूचि एवं सहभागिता का सुनिश्चित
प्रदान करना है।