आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस समारोह के अंतर्गत जनपद गौतम बुद्ध नगर में नोएडा हॉट, सेक्टर 33 में आयोजित प्रदर्शनी में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा भी एक स्टॉल लगाया गया है। प्राधिकरण के स्टॉल पर प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं यथा मेडिकल डिवाइसेस पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क, टॉय पार्क, अपैरल पार्क, डेटा सेंटर पार्क आदि एवं एमएसएमई परियोजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया है।
इसके अतिरिक्त प्राधिकरण के स्टॉल पर नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट, जेवर में वर्तमान में क्रियान्वित विकास कार्यों कि वर्तमान स्थिति को भी दर्शाया गया है।
आज सुबह शिल्पहाट में आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारंभ बृजेश सिंह, प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किया गया। मंत्री द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के स्टॉल का भ्रमण भी किया गया तथा यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण द्वारा प्रदर्शित योजनाओं की सराहना भी की गई। मंत्री महोदय के साथ अन्य गणमान्य अतिथियों यथा धीरेन्द्र सिंह, विधायक जेवर, पंकज सिंह, विधायक नोएडा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा, ज़िलाधिकारी नोएडा आदि द्वारा भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।