गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र के खुर्जा, सिकन्द्राबाद के गांव लाडलावास, चन्द्रावली, वजीदपुर, मोहम्मदपुर कला, कैथाला गुलावठी ग्रामीण, युसुफपुर मलगोसा, दषहरी खेरली, बहोरावास, धमैडा नारा, खुषहालपुर, सैदपुर खुर्रमपुर, में आयोजित ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में डा. महेश शर्मा, सांसद गौतमबुद्धनगर एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी गणों, कार्यकर्ताओं तथा प्रिय क्षेत्रवासियों एवं लाभार्थी के साथ सम्मिलित होकर केन्द्र सरकार एवं प्रदेष सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और लाभार्थियों के साथ संवाद किया एवं उनसे पूछा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की विकासवादी नीतियों से देश के जन-जन को जोड़ने के क्रम में एवं उनके कुशल नेतृत्व में चल रही डबल इंजन की सरकार के विभिन्न योजनाओं का आपसभी को लाभ प्राप्त हो रहा है। माँ
लाभार्थियों द्वारा सांसद को बताया गया कि जिले में चल रही योजनाओं का लाभ हमें मिल रहा है। जैसे किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला गैस, अन्त्योदय राषन, अन्नप्रासन, आयुष्मान, शौचालय, वृद्धा पंेषन, विधवा पेंषन, हर घर जल योजना, एवं अन्य कई योजनाओं का लाभ हमें प्राप्त हो रहा है।
सांसद डा. महेश शर्मा ने संवाद के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री एवं दल मुख्यमंत्री उ0प्र0 के कुषल नेतृत्व में सभी योजनाओं का लाभ क्षेत्र के जनता को मिले इसलिय इस यात्रा से गांव-गांव संपर्क कर योजनाओं के बारे जानकारी जो मिल रही है उससे क्षेत्र के जनता काफी प्रसन्न है। हर संभव प्रयास करेंगे कि जो भी लोग इन योजनाओं से वंचित है वह जल्द ही इस योजनाओं लाभ उठाये।
इस कार्यक्रम के दौरान विधायक सिकन्द्राबाद श्री लक्ष्मीराज सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुरेश चंद शर्मा, सुन्दरपाल तेवतिया, सुभाष भाटी, विजेन्द्र सिंह, हरिषचंद, ओमवीर प्रधान बहोरावास, सौरभ शर्मा, सचिन शर्मा, श्योदान सिंह प्रधान, संदीप तेवतिया, सुनील यादव, हरेन्द्र यादव, नंदू पंडित, ओमपाल प्रधान, संजू प्रधान, यशवीर प्रधान, सतपाल प्रधान, हरिओम डांगर आदि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।