बढ़ते प्रदूषण को लेकर यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में सभी निर्माण कार्यों पर लगी रोक

Air Pollution

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (05/11/2022): राजधानी दिल्ली समेत पूरा एनसीआर प्रदूषित हवाओं का चैंबर बना चुका है। प्रदूषण के गंभीर स्तर होने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, और साथ उनको स्वास्थ्य संबंधी अनेको समस्याएं भी हो रही है। एनसीआर में औद्योगिक विकास के निर्माण होने से वातावरण और अधिक प्रदूषित हो रहा है। वातावरण और अधिक प्रदूषित न हो सके इसलिए एनसीआर में औद्योगिक विकास के निर्माण कार्य को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है।

वहीं एनसीआर में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए यमुना प्राधिकरण ने जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की साइट पर मिट्टी की खुदाई बंद कर दी है। एयरपोर्ट साइट पर बाकी निर्माण कार्य जारी रहेंगे। इसके अलावा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में सभी निर्माण कार्य बंद कर दिए गए हैं। सभी रियल एस्टेट साइट, सड़कों के निर्माण और दूसरे तमाम काम अगले सात दिनों तक बंद रखेंगे।

यमुना अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह के कार्यालय से यह आदेश जारी किया गया है। वायु प्रदूषण को लेकर 7 दिनों तक यमुना क्षेत्र में सभी प्रकार का निर्माण कार्य बंद रहेगा।

Share