आदेश के बाबजूद जिले में खुले कई विद्यालय, प्रदूषण के कारण स्थिति गंभीर

 

टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (04/11/2022)

गुरुवार, 3 नवंबर को जिलाधिकारी ने एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 8 नवंबर तक जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई करवाने का आदेश दिया।

साथ ही जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा कि जिले में कक्षा 9 से लेकर 12 तक की पढ़ाई भी यथासंभव ऑनलाइन करवाया जाए। साथ ही विद्यालय में होने वाली सभी आउट डोर एक्टिविटी को पूर्ण तरीके से 8 नवंबर तक बंद करने के आदेश भी दिए।

लेकिन गौतमबुद्ध नगर के स्कूलों के लिए डीएम व डीआईओएस गौतमबुद्ध नगर का आदेश कोई मायने नहीं रखता। शुक्रवार, 4 नवंबर को आदेश के बाबजूद ज़िले में पचासों स्कूल खुले मिले, और जिसमें 1 से 8 कक्षा तक के सभी बच्चे ऑफलाइन क्लास के लिए स्कूल पहुंचे। जबकि
गौतम बुद्धनगर में ज्यादातर इलाकों में आज का AQI 400 के पार है।

जिलाअधिकारी और डीआईओएस गौतमबुद्ध नगर के आदेश के बाबजूद स्कूलों का धड़ल्ले से खुलना प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है।।

Share