ग्रेटर नोएडावासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ मनाया पकिस्तान पर कार्रवाई का जश्न

ग्रेटर नोएडावासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ मनाया पकिस्तान पर कार्रवाई का जश्न
पुलवामा में हुई क्षति की कोई भरपाई नहीं हो सकती सकती,  जिस माता-पिता ने बेटा,  जिस बहन ने भाई, जिन बच्चों ने अपने पिता तथा जिस सुहागन ने अपना सुहाग खोया है उसकी क्षति का हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते।
आज भारतीय होने पर जितने गर्व की अनुभूति प्राप्त हो रही है, उतनी अबतक अपने जीवन काल में सिर्फ कारगिल विजय दिवस के समय हुई थी। आज लगता है कि भारत वाकई में एक उदार एवं शक्तिशाली देश है जो पहले किसी को छोड़ता नहीं और यदि कोई छेड़े तो उसे बाद में छोड़ता नहीं। धन्य हो हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी जिन्होंने एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन बार यह साबित करके दिखाया है। आज उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है। जिन्होंने पुलवामा में अपना सर्वस्व निछावर कर दिया।
इस यादगार समय पर एक्टिव सिटीजन टीम एवं शहरवासियों ने मिलकर “भारत माता की जय मां” तथा जय मां भारती के लालों की के उद्घोष से अपनी खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर हरेन्द्र भाटी, सुनील प्रधान, योगेश भाटी, राहुल नम्बरदार, बीर सिंह, दीपक भाटी, संदीप भाटी, महेश शर्मा, अजय नागर, सुनील भाटी, प्रमोद प्रजापति, प्रदीप भाटी, राजेश प्रजापति आकाश, किशन, आदि मौजूद थे।
Share