युवतियों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महिला उन्नति संस्था का सराहनीय प्रयास

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (05 जनवरी 2024): महिला उन्नति संस्था ने नए साल के अवसर पर छपरौला गौतमबुद्धनगर मे संचालित कम्प्यूटर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट पर गरीब जरूरतमंद बच्चियों के नए बैच का शुभारंभ किया। छात्राओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से संस्था द्वारा कंप्यूटर ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है जिसका उद्देश्य छात्राओं एवं युवतियों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाकर आत्मनिर्भर बनाने का है।

प्रशिक्षिका एवं जिला उपाध्यक्ष पूनम सारस्वत ने बताया कि नये साल के अवसर पर गरीब जरूरतमंद बच्चियों के लिए नये बैच की शुरूआत की गई है। आज के आधुनिक युग में महिलाओं एवं युवतियों को तकनीकी रूप से सक्षम होना अति आवश्यक है। तकनीकी रूप से सक्षम महिला आज के डिजिटल युग स्वयं एवम समाज को आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान दे सकती है।।

Share