बड़ी खबर: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समीप 1757.45 करोड़ का निवेश, 775 लोगों को मिलेगा रोजगार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (08 नवंबर 2023): यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के निर्माण किए जाने के बाद क्षेत्र का काया पलट हो गया है। निरंतर बड़ी -बड़ी कंपनियां निवेश करने के लिए लाइन में खड़ी है। यमुना प्राधिकरण ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास औद्योगिक भूखण्डों की योजना निकाली थी। जिनमें तीन कंपनियों को भूखंडों आवंटन हुआ है। इन आंवटित भूखण्डों से 1757.45 करोड़ का निवेश व 775 लोगों को रोजगार मिलेगा।

यमुना प्राधिकरण से मिली जानकारी अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में औद्योगिक भूखण्डों की प्रकाशित योजना YEA/INDDC-PARK (2023)-03 जिसमें आवेदन करने की अन्तिम तिथि 26 अक्टूबर थी‌। योजना में 125660 वर्गमीटर (D-1) का एक भूखण्ड, 40,000 वर्गमीटर (D-8) का एक भूखण्ड व 20000 वर्गमीटर के 03 भूखण्ड ((D-4, D-9, D-10) रिक्त थे। 125660 वर्गमीटर(D-1) के लिए आरक्षित मूल्य रू० 14,064.60, 40000 वर्गमीटर (D-8) के लिए आरक्षित मूल्य रू0 12,819/-, 20000 वर्गमीटर (D-4) के लिए आरक्षित मूल्य रू0 14,793 /-, 20000 वर्गमीटर (D-9) के लिए आरक्षित मूल्य रू0 14,088/- एवं 20000 वर्गमीटर (D-10) के लिए आरक्षित मूल्य‌ रू0 15,497/- प्रति वर्गमीटर, इस प्रकार कुल 05 भूखण्ड प्रस्तावित थे जिनके सापेक्ष कुल 03 आवेदन प्राप्त हुए।

वहीं 06 नवंबर को आंवटन समिति की बैठक सभाकक्ष में आहूत की गयी जिसमें तीनों आवेदनों पर समिति द्वारा विचार करते हुए परियोजना प्रस्तुतीकरण के आधार पर जैकसन लिमिटेड को भूखण्ड संख्या-डी-9 क्षेत्रफल-20,000 वर्गमीटर, सेक्टर-28 एवं सिफी इन्फिनिट स्पेसेस लिमिटेड (Fortune 500) को भूखण्ड संख्या – डी-10 क्षेत्रफल – 20,000 वर्गमीटर सेक्टर-28 में आंवटित किया गया पूरे साक्षात्कार / परियोजना प्रस्तुतीकरण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की गयी। आंवटित भूखण्डों पर रू0 1757.45 करोड़ का निवेश व 775 लोगों को रोजगार सृजन प्रस्तावित है।।

Share