टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (31 अक्टूबर 2023): सोमवार को योगगुरु बाबा रामदेव का आगमन ग्रेटर नोएडा में हुआ। इस दौरान उन्होंने शहर में स्थित दो स्कूल में बच्चों को स्वस्थ रहने एवं खानपान और दैनिक दिनचर्या पर ध्यान देने का टिप्स दिया। योगगुरु ने कहा कि यदि मानव को लंबे समय तक जीवन जीना है और स्वस्थ रहना है तो खानपान से लेकर दिनचर्या तो ठीक रखना होगा।
बाबा रामदेव ने साझा किए स्वस्थ रहने के मंत्र
योगगुरु रामदेव ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित स्पर्श ग्लोबल स्कूल और जेपी इंटरनेशनल स्कूल में पहुंचे। इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि ” अगर जीवन में आगे बढ़ना है तो स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है।इसलिए सभी को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। सुबह उठकर सूर्य नमस्कार करना चाहिए।”
आगे उन्होंने बच्चों से दूध एवं फास्ट फूड में अंतर पूछा। छात्रों के जवाब से हुए खुश हुए और उन्होंने सफलता के मंत्र देते हुए कहा कि बड़ी सोच, पक्का इरादा और कड़ी मेहनत होना चाहिए। माता पिता एवं गुरु के साथ धरती माता का भी वंदन करें।।