मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं से बातचीत की

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (31 अक्टूबर 2023): दिनांक 30.10.2023 (सोमवार) को गौतमबुद्धनगर सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार डा. महेष शर्मा जी ने अपने तीन दिवसीय प्रवास पर मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करते हुए नर्मदापुरम एवं सिवनी मालवा विधानसभा पहुंचे। वहां स्थित पार्टी कार्यालय पर आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत चर्चा की। उसके उपरान्त वहां के प्रत्याषी डा. सीताषरण शर्मा के नामांकन रैली में शामिल हुआ।

डा. शर्मा जी ने कहा कि मध्यप्रदेष के चुनाव में खासतौर नर्मदापुरम में जनता ने अपने विष्वास और समर्पण का प्रमाण आज भारी जनसैलाब के तौर पर सिद्ध किया है और अपने प्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान जी जिन्होंने 15- 20 वर्षों में मध्यप्रदेष को विकास के रूप में एक नया आयाम प्रदान किया और देखते-देखते मध्य प्रदेष के स्वरूप को ही बदल डाला।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वैभवषाली एवं राष्ट्रवादी सरकार बनाने हेतु बूथ की विजय सुनिष्चत कर दी गई है एवं केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया गया है। आजादी के अमृतकाल में विकसित भारत हेतु मध्यप्रदेष को स्वर्णिम काल निर्मित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान, सुश्री राजोमालवी विधानसभा प्रभारी, जिलाध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल नर्मदापुरम, होषंगाबाद भाजपा प्रत्याषी डा. सीता शरण शर्मा, बृज किषोर गुप्ता विस्तारक नर्मदापुरम, जिला महामंत्री मुकेष चंद मैना, जिला उपाध्यक्ष राजेष तिवारी, श्री पीयूष शर्मा आदि काफी संख्या में वरिष्ठ व सम्मानित भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share