प्रदूषण पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, दनकौर में 2 ईट भट्टे कराए बंद

 

Greater Noida : जिले में प्रदूषण का स्तर रोकने के लिए प्रशासन के अधिकारी लगातार एक्शन मोड में हैं। एसडीएम सदर ने गुरुवार को दनकौर क्षेत्र में 2 ईंट भट्टों पर छापेमारी की। इस दौरान दोनों ईंट भट्टे चालू हालत में मिले। जिस पर एसडीएम ने तत्काल दोनों ईंट भट्टों को बंद करा दिया। वहीं मौके से 2 लोगों को भी हिरासत में लिया है। इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व पुलिस के अधिकारी भी प्रशासन के अधिकारियों के साथ मौजूद रहे।

एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। गुरुवार को डीएम बीएन सिंह के नेतृत्व में दनकौर क्षेत्र के विभिन्न ईंट भट्टों पर छापेमारी की गई। इस दौरान 2 भट्टे चलते मिले। दोनों भट्टों को बंद कराया गया है।

एसडीएम ने बताया कि डीएम के निर्देश पर आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। यदि क्षेत्र में कहीं भी एनजीटी के नियमों का उल्लंघन होते पाया गया तो तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ दनकौर थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Share