किसानों के धरना प्रदर्शन का चौथा दिन, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने की बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (13 अक्टूबर 2023): गुरुवार, 12 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन के चौथे दिन धरना स्थल पर पंचायत हुई। जिसकी अध्यक्षता महराज सिंह नगर ने एवं संचालन संदीप खटाना ने किया। पंचायत में गुलावली, आकूदपुर, दनकौर, मोहियापुर, शाहदरा, अगापुर, असगरपुर, जुनेदपुर, महमूदपुर, नवादा, दनकौर आदि गांव के सैकड़ो किसान मौजूद रहे‌।

शाम 4:00 बजे 31 किसानों के प्रतिनिधिमंडल का नोएडा प्राधिकरण के रेवेन्यू के अध्यक्ष हेमंत राय, सीईओ लोकेश एम, एसीईओ संजय खत्री, एडीएमएलए बलराम सिंह, यमुना ओएसडी शैलेंद्र सिंह, अविनाश त्रिपाठी के साथ मीटिंग हुई। भारतीय किसान यूनियन पश्चिम राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि तीनों प्राधिकरण सभी किसानों को 10% प्लॉट और आबादी का निस्तारण बोर्ड से पास करवा दें। इन मांगों को लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों ने सहमति जताई कि जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।

किसान नेता भगत सिंह चेची एवं लाल यादव ने कहा जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं होगी धरना अनिश्चितकालीन चलता रहेगा। इस मौके पर विनोद शर्मा, सुंदर खटाना, संदीप खटाना, अरविंद लोहिया, समय वीर, जगत प्रधान, बेगराज प्रधान, सुरेंद्र नागर आदि किसान मौजूद रहे।।

Share