टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (03 अक्टूबर 2023): प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद वासियों को संचारी रोगों से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जनपद में 3 से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 16 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसका मंगलवार, 3 अक्टूबर को लोकसभा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने जिला अस्पताल सेक्टर 39 नोएडा में पहुंचकर विधिवत रूप से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रेनू अग्रवाल, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान को लेकर जन जागरूकता के उद्देश्य से रैली निकाली गई, जिसमें नोएडा विकास प्राधिकरण, आंगनवाड़ी, आशा, ब्रीडिंग चेकर्स के द्वारा प्रतिभाग किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सूचना विभाग के माध्यम से एलईडी वैन के द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के शुभारंभ के उपरांत सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया। लोकसभा सांसद ने अस्पताल परिसर में आईसीयू का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए अस्पताल के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध मे फीडबैक प्राप्त की, जोकि संतोषजनक प्राप्त हुई।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने सांसद को आभा क्रिएशन के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी एवं ओपीडी में आने वाले मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के द्वारा आम जनमानस के स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, जिनका लाभ अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराया जाए, ताकि कोई भी मरीज स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे।।