आईआईएमटी मेगा फेस्ट में छात्रों ने बिखेर ा संगीत का जादू

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क.3 स्थित आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में मेगा फेस्ट का आयोजन किया गयाण् इसमें दिल्ली.एनसीआर के 35 से ज्यादा विश्वविद्यालयए कॉलेज और संस्थानों के छात्र.छात्राओं ने हिस्सा लियाण् फेस्ट में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गयाण् इसके साथ ही शैक्षणिक एवं खान.पान के स्टाल भी लगाए गएण् फेस्ट में पत्रकारिता विभाग की फोटो गैलरीए बैंड.वारएग्रुप डांसए और छात्रों के बनाए गए मॉडल्स आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेण्

कार्यक्रम में नेशनल बुक ट्रस्ट के चेयरमैन बलदेव भाई शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कीण् इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के कंधों पर है और वो रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से देश में सामाजिक समरसता ला सकते हैंण् विशिष्ट अतिथि पूर्व मिसेज यूनीवर्स वेस्ट एशिया रूबी यादव ने छात्र.छात्राओं का आह्वान किया कि वो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद विदेशों का रुख करने की बजाए यहीं रहकर देश के विकास में अपना योगदान देंण् इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र.छात्राओं को नकद पुरस्कार भी दिए गएण् आईआईएमटी के एम़डी मयंक अग्रवालए निदेशक डॉ राहुल गोयल और डॉ सोमशेखर ने अतिथियों का स्वागत कियाण्
फोटोग्राफी प्रतियोगिता में कपिल नागर को प्रथमए आमिर खान को दूसरा और एफएमजी के आशीष सिंह को सांत्वना पुरस्कार मिलाण् आईटी प्रोजेक्ट में सानिध्या श्रीवास्तवए राहुलए संजय शर्मा को प्रथम और योगेशए सिद्धांत को दूसरा पुरस्कार दिया गयाण्
जी डी गोयनका स्कूल की प्रिंसिपल डॉ रेणु सहगलए जिन्दल स्टील के प्रतीक सिंहए सोनन सिटी के डायरेक्टर दीपक खन्नाए एनआईआईटी की डायरेक्टर रंजना मिश्राए ग्रेटर वैली स्कूल की प्रिंसिपल अनामिका सूद कार्यक्रम में अतिथि के रुप में शामिल हुएण्

Share