गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों एवं विचारों को आत्मसात कर आगे बढ़ना चाहिए: मनीष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (3 अक्टूबर 2023): गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर गौतमबुद्ध नगर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा दोनों महान विभूतियों के चित्रों का अनावरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर दोनों महान विभूतियों के आदर्शों एवं विचारों को आत्मसात करने के लिए व्यापक गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री कोई साधारण व्यक्ति नहीं थे। यह दोनों एक विचार हैं, जिसे भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में गांधी विचारधारा एवं लाल बहादुर शास्त्री का सादा जीवन उच्च विचार का अनुसरण किया जा रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए एक आदर्श हैं, सत्य और अहिंसा के मार्ग को विश्व में अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरषों के विचारों को आत्मसात कर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। जिससे कि समाज एवं प्रदेश तथा देश का विकास तीव्र गति के साथ संभव हो सके।

इस अवसर पर उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए कहा कि वह सादगी का एक उदाहरण हैं। उन्होंने देश को ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया। अतः हमको संकल्पित होकर इन महापुरुषों के विचारों एवं आदर्शों का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था, जिसका अनुसरण करते हुए हमारा दायित्व और अधिक बढ़ जाता है कि हम सभी अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखे एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए आमजन को प्रेरित करें। यही दोनों महापुरुषों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर जिला मनोरंजन अधिकारी जेपी चंद, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा, जिला खान अधिकारी रंजीत निर्मल, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार अन्य संबंधित अधिकारी एवं
स्टॉफ उपस्थित रहे।

Share