ग्रेटर नोएडा: यहां के नलगढ़ा स्थित ए टू जेड फाउंडेशन द्वारा संचालित वृद्धाश्रम खुशियों की ओर में गांधी-शास्त्री जयंती व अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के उपलक्ष्य में गुरुकुल म्यूजिक फाउंडेशन द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। संगीतकार आनंद मिश्र , उपेंद्र मिश्रा, रोहित प्रियदर्शन ने बापू के प्रिय भजन “वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीर पराई जाणे रे” , ” रघुपति राघव राजा राम… ” आदि भजन गाकर समां बांध दिया। साथ ही बुजुर्गों के लिए म्यूजिक थेरेपी का आयोजन किया गया।
इससे पहले सभी ने बापू और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।
इस अवसर पर वृद्धाश्रम में निवास कर रहे समस्त वृद्धजनों में फल और खाद्य मिष्ठान का वितरण समाज सेवी संजय श्रीवास्तव, आनंद मिश्रा, डॉ. अजय कुमार, उपेन्द्र मिश्रा द्वारा किया गया।
वृद्धाश्रम के संचालक अशोक कुमार ने कहा कि हमें बुजुर्गों को हर रूप से खुशियां देनी चाहिए क्योंकि बुजुर्ग ही परिवार की शान होते है।
इस मौके पर, आनंद मिश्रा, उपेंद्र कुमार, संजय श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव नाटी, डॉ. अजय कुमार, ए टू जेड फाउंडेशन के संचालक अशोक कुमार, दीक्षा, रोहित प्रियदर्शन, सौरभ, विवेक झा आदि मौजूद रहे।