कई नई विशेषताओं के साथ आ है न्यू हॉलैंड ट्रेक्टर के कई नए मॉडल , जाने क्या है खास । UPITS23

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (25 सितंबर 2023): ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 21 से 25 सितंबर तक आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आज आखिरी दिन है। इस शानदार ट्रेड शो का उद्घाटन देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने किया था ।

न्यू हॉलैंड कंपनी के मार्केटिंग टीम लीडर ने टेन न्यूज से ख़ास बातचीत में बताया की , “न्यू हॉलैंड 25 साल से भारत में ट्रेक्टर उत्पादन कर रही है। इसकी यूपी में भी कंपनी है जो 20 हॉर्स पावर से लेकर 260 हॉर्स पावर तक कि ट्रैक्टरस बनाती है। एक सबसे छोटा मॉडल सिम्बा 30 मॉडल है जो 29 हॉर्स पावर का है। उसमे दो मॉडल आते है सिम्बा 30 और सिम्बा 20 जो टू व्हील और फोर व्हील दोनो में उपलब्ध है। इंडिया में सिर्फ 90 हॉर्स पावर तक की ही ट्रैक्टर सेल होती है बाकी हम दूसरे देशों में एक्सपोर्ट करते हैं। 3630 हमारा न्यू एडिशन मॉडल है इसमें आराेपीएस के साथ मॉडल आता है। वही एक 5620 नया ट्रंप फॉर मॉडल आया है इसमें भी कई तरह के नए विशेषताएं देखने को मिल जाएंगी । न्यू हॉलैंड ग्राउंड से लेकर जब तक अनाज घर में ना पहुंच जाए सारी इक्विपमेंट हम उत्पादन करवाता हैं। ”

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में हस्तशिल्प कला और व्यंजनों के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र के विकास और आईटी जगत के विकास की अनोखी झलक देखने को मिल रही है। वहीं सबों के कुशल प्रयास से यह पांच दिन ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश के व्यापार प्रोत्साहन में एक नया इतिहास बनायेंगे ।

Share