यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में गलगोटिया विश्विद्यालय का चंद्रयान-3 बना आकर्षण का केंद्र | UPITS23

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (24 सितंबर 2023): ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 21 सितंबर से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है। इस ट्रेड शो नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के कई दिग्गज शिक्षण संस्थान भी भाग ले रहे हैं और खास प्रदर्शनी के साथ अपना स्टॉल लगाया है। इसी कड़ी में गलगोटिया विश्विद्यालय भी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में भाग ले रहा है। 21 से 25 तक चलने वाले इस ट्रेड शो में 40 इनोवेटिव स्टार्टअप भाग ले रहे हैं, शो में देश विदेश की कई बड़ी कंपनियां और खरीदार भाग ले रहे हैं।

इस मौके पर स्टार्टअप्स को अपने प्रोडक्ट्स को पेश करने का एक शानदार अवसर है। इस ट्रेड शो के जरिए इनोवेटिव स्टार्टअप्स, ओडीओपी उत्पाद, जीआई टैग उत्पाद, और प्रदेश में निर्मित कई उत्पादों का प्रदर्शन करेगा।

गलगोटिया विश्विद्यालय Pavillion पर युवाओं और कॉर्पिटेट्स की भीड़

गलगोटिया विश्विद्यालय इनोवेशन हब के साथ ही शानदार चंद्रयान-3 के अद्भुत मॉडल को प्रदर्शित कर रहा है। गलगोटिया विश्विद्यालय सीईओ ध्रुव गलगोटिया के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में लोगों के बीच अपने नवाचार को प्रस्तुत कर रहा है साथ ही विश्वविद्यालय स्टार्टअप्स में कंपनियों के प्लेसमेंट् हेड्स ज़्यादा इच्छुक नज़र आयें ।

चंद्रयान -3 का मॉडल बना आकर्षण का केंद्र

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में हॉल नंबर- 4 में गलगोटिया विश्विद्यालय का स्टॉल लगा है। जहां बने चंद्रयान-3 का मॉडल युवाओं, छात्रों, शोधार्थियों एवं आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। दर्शोकों की यहां आकर चांद्रायण के साथ सेल्फी लेने के लिए काफ़ी भीड़ नज़र आयी लऔर साथ ही चंद्रयान -3 के विषय में कई जानकारियां भी प्राप्त कर रहे हैं।

 

आपको बता दें कि 21 सितंबर से 25 सितंबर तक चलने वाले इस यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के स्थानीय उत्पादों, लजीज व्यंजनों , ओडीओपी उत्पादों के साथ-साथ कई दिग्गज शिक्षण संस्थानों के स्टॉल लगे हुए हैं।।

टेन न्यूज से खास बातचीत में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट काउंसिल के चीफ सेक्रेटरी तपेश रावत ने बताया कि,” चंद्रयान-3 भारत के लिए बड़ी सफलता रही उसको देखकर हर भारतीय के दिल में एक सपना था कि हम चांद पर है । इसलिए हमने आकर्षक चंद्रयान-3 का मॉडल बनाया था कि लोग यहां आकर सेल्फी ले और अपनी खुशी जाहिर करें। हमने 2 दिन के अंदर सभी छात्र मिलकर इसे तैयार किया । ”

लिटरेचर समिति गलगोटिया यूनिवर्सिटी की हेड मेघा गुप्ता ने बताया कि,” इस एग्जीबिशन में सबसे ज़्यादा अट्रैक्शन पॉइंट है हमारा चंद्रयान-3 का मॉडल। यह हमारे लिए बहुत खुशी की हमारे यहां के छात्र आगे बढ़कर कई तरह के इनोवेशन में शामिल हो रहे हैं। गलगोटिया यूनिवर्सिटी का 360 डिग्री व्यू को भी दर्शाया गया है । उसके माध्यम से हम यह दर्शाना चाहते हैं की गलगोटिया यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी के साथ कितनी आगे बढ़ती जा रहे हैं। ”

गलगोटिया यूनिवर्सिटी के वरुण मलिक ने टेन न्यूज से खास बातचीत में बताया कि, “उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया एक्सपो मार्ट ने जो यूपीआईटीएस की शुरुआत की है वह वाकई एक बहुत अच्छा मंच है हर क्षेत्र के लोगों के लिए। यहां कई तरह के स्टॉल मौजूद है कई तरह की नई-नई चीजें सीखने को मिल सकती है। ” साथ ही बताया की , ” पीछले 3 दिन काफी प्रेरणादायक रहे , हमारे Pavilion में मंत्री , भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री , उच्च शिक्षाविद , कॉर्पोरेट्स के MD/CEOs ने काफी सराहा भी। हमारे छात्र-छात्रों की भी काफी साराहा। आज हमारे यहां 2 स्टार्टअप्स दर्शाए गए है एक ई बाइसिकल और दूसरा म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूशन स्टार्टअप्स। ”

गलगोटिया यूनिवर्सिटी ने उच्च शिक्षण संस्थानों में अपनी एक अहम जगह बनाई हैं। कई क्षेत्रों में विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का लगातार अवसर देती रही हैं। UPITS के माध्यम से यहाँ छात्र – छात्रों का टैलेंट और विश्वविद्यालय का विज़न प्रदर्शित किया जा रहा है

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में हस्तशिल्प कला और व्यंजनों के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र के विकास और आईटी जगत के विकास की अनोखी झलक देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया एक्सपो मार्ट के कुशल एवं अथक प्रयासों से से यह पांच दिन ग्रेटर नोएडा के विकास – इतिहास में दर्ज होने वाला है।

Share