डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर

डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से जिला अधिकारी बीएन सिंह की प्रेरणा से सरकारी स्कूलों में गुणात्मक सुधार लाने के लिए विभिन्न संस्थाएं आगे आ रही हैं। इस क्रम में अगस्ता फाउंडेशन के द्वारा विज्ञान मेले का विरोंडा गांव में किया गया आयोजन◻◻◻◻◻ बिरोंडा गावँ के पूर्व माध्यमिक जूनियर स्कूल में अगस्ता फाउंडेशन द्वारा विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अनिल सिंह रहे। उन्होंने इस अवसर पर इस महत्वपूर्ण मेले का विधिवत रूप से उद्घाटन किया और अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों के भविष्य के लिए अगस्ता फाउंडेशन के द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, जिसके तहत आज यहां विज्ञान मेले का आयोजन किया गया है। विज्ञान मेले के माध्यम से स्कूली बच्चों को नई नई तकनीक की जानकारी उपलब्ध होगी जिसे वह अपने भविष्य में अपना कर आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने फाउंडेशन के प्रतिनिधियों से यह भी अपेक्षा की है कि उनके द्वारा जनपद के अन्य स्कूलों में भी विज्ञान मेले का आयोजन किया जाए ताकि स्कूली बच्चों को लाभ पहुंच सके। इस मौके पर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि असली प्रतिभायें गाँव मे सरकारी स्कूल में पड़ने वाले बच्चो में से ही निकलती है। आज सरकारें भी स्कूलों में बेहतर गुववत्ता के साथ सरकारी किताबे यूनिफार्म व अन्य सामग्री उपलब्ध करा रही है। पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील भाटी ने कहा की जितने ही बड़े अधिकारी हो या छोटे कर्मचारी हो ज्यादातर सरकारी स्कूल से पड़ने के बाद सर्वोच्च पदों पर पहुचे है। उन्होनें बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डी के सिंह, चेनपाल भाटी, कर्मवीर भाटी, मनीष भाटी, आलोक नागर व स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद नागर अशोक यादव परवीन भारतीय व समस्त स्कूल का स्टाफ व गाँवों के नागरिक मौजूद रहे। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*

Share