टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (23 सितंबर 2023): गणेश चतुर्थी के पवित्र अवसर पर गणराज्य महाराष्ट्र मित्र मण्डल ग्रेटर नोएडा के तत्वावधान में सम्राट मिहिर भोज पार्क ( सिटी पार्क ) में गणेशोत्सव समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। गणेश महोत्सव 18 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर को गणेश विसर्जन के साथ संपन्न होगा। साथ ही रोजना प्रातः काल की आरती सुबह 8:30 बजे और सायं काल की आरती शाम 6:30 बजे होगी।
इस अवसर पर मित्र मण्डल के संस्थापक चन्द्रशेखर गर्गे ( काका ) भुजंग राव वाडेकर ने शुक्रवार को सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत नवरत्न फाउंडेशन्स नोएडा के बाल कलाकारों द्वारा अशोक श्रीवास्तव के सौजन्य से हुई। शुक्रवार को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वेद प्रकाश रहे उन्होंने अपने परिवार के साथ पुजा अर्चना की।
इस अवसर पर वेद प्रकाश, हरेन्द्र भाटी, लोकेश जैन ,मनोज, सुनील प्रधान साधना सिन्हा विधा पुराऊचुल कुलदीप शर्मा , दीपक भाटी दुर्गेशवरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बता दें कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रतिवर्ष ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में गजराज महाराष्ट्र मित्र मंडल ट्रस्ट द्वारा गणेश महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाता है। इस बार का गणेश महोत्सव 20 वां महोत्सव है और जो कि हर साल की तरह इस बार भी ग्यारह दिवसीय है। इन ग्यारह दिनों में गणेश महोत्सव में भगवान गणेश की पूजा अर्चना के साथ सांस्कृतिक पारम्परिक, नृत्य-संगीत कार्यक्रमों और टैलेंट शो का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिलें के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
इस बार 20वें गणेश महोत्सव में पहले दिन 18 सितंबर को नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता आडिशन, दूसरे दिन 19 सितंबर को गणेश स्थापना और गायन प्रतियोगिता, तीसरे दिन 20 सितंबर को रागिनी, चौथे दिन 21 सितंबर को भजन संध्या, पांचवें दिन 22 सितंबर को नवरत्न फाउंडेशन कार्यक्रम, छठे दिन 23 सितंबर को टैलेंट शो, सातवें दिन 24 सितंबर को चित्रकला प्रतियोगिता और मातृशक्ति रंगारंग कार्यक्रम, आठवें दिन 25 सितंबर को वृंदावन की रासलीला एवं फूलों की होली, नवें दिन 26 सितंबर को आर्केस्ट्रा नाइट्स, दसवें दिन 27 सितंबर को कवि सम्मेलन और अन्त दिन यानी ग्यारहवें दिन 28 सितंबर को को भंडारा ( महाप्रसाद ), सुन्दरकाण्ड पाठ और गणेश भगवान की मूर्ति का विसर्जन होगा।।