191 अनुपस्तिथ मतदान अधिकारियों के विरुद्ध ए फआईआर

सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2019 में लगे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय और मतदान अधिकारी तृतीय का द्वितीय प्रशिक्षण राजकीय इंटर कॉलेज होशियार पुर ,नोएडा में दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी बी एन सिंह ने द्वितीय प्रशिक्षण में अनुपस्तिथ 191 मतदान अधिकारियों के विरुद्ध जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के प्राविधान के अनुसार एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है।शैलेन्द्र भाटिया पी सी एस ने 20 कमरों में दिए जा रहे प्रशिक्षण का अवलोकन किया और स्वम प्रशिक्षण दिया। इन्होंने बताया कि मतदान स्थल के 100 मीटर के क्षेत्र में कोई प्रचार सामग्री नही होगी । मतदान स्थल पर मोबाईल फोन वर्जित है। निर्वाचन संबंधी अधिकारी इसे सुनिश्चित कराये। इन्होंने सभी पीठासीन अधिकारी से कहा कि मॉकपोल डिलीट कर मशीन का टोटल शून्य कर दे तथा वास्तविक मतदान शुरू होने से पूर्व मशीन का टोटल शून्य है, यह सुनिश्चित करलें। सभी पोलिंग पार्टी टीम भावना के साथ कार्य करे । सभी आपस मे अपने मोबाईल नंबर इंटरचेंज कर ले। आपस मे व्हाट्सएप ग्रुप बना ले। श्री भाटिया ने पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय और मतदान अधिकारी तृतीय के द्वारा किये जाने वाले कार्यो को बताया। ।श्री भाटिया ने बताया कि इस वर्ष फ़ोटो मतदाता पर्ची को पहचान पत्र के रूप में मान्यता नही दी गई है। मतदाता पर्ची के साथ मतदाता पहचान पत्र या 11 अन्य पहचान पत्रो में किसी एक को मतदान के समय लाना जरूरी है। इसमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार, बैंक की पास बुक, आदि शामिल है। इन्होंने वी वी पैट के कार्य करने की प्रणाली के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि वी वी पैट और बैलट यूनिट एक साथ वोटिंग कंपार्टमेंट में रखे जाएंगे। इसके ऊपर कोई बल्ब, हैलोजन आदि न लगाएं। मतदान के शुरू होने पर प्रत्येक मतदाता का हस्ताक्षर या अंगूठा मतदाता रजिस्ट्रार 17ए पर मतदान अधिकारी प्रथम लेंगे, अवश्य देख ले।मतदान के उपरांत वोटर एकाउंट 17सी सभी पोलिंग एजेंट को भी उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रारूप पीएस5 पर कुल मतदाता,कुल हुए मतदान, पुरूष मतदान, महिला मतदान को भर कर जमा करें। श्री भाटिया ने बताया कि चार तरह के लिफाफों में सामग्री पैक कर जमा कराई जाएंगी। प्रथम पैकेट हरे रंग के सांविधिक लिफाफा का होगा जिसमें 05 तरह की सामग्री रखी जायेगी, दिवतीय लिफाफा पीले रंग का असंविधिक होगा जिसमें 11 प्रकार की सामग्री रखी जायेगी। तृतीय लिफाफा भूरे रंग का होगा जिसमें 07 प्रकार की सामग्री रखी जायेगी। चौथे लिफाफे में बची हुई सामग्री रखी जायेगी।ई वी एम के सीलिंग और बरते जाने वाले सावधानियों के बारे विस्तार से समझाया तथा आयोग के निर्देशों का कठोरता से अनुपालन करने के लिये कहा। अनिल कुमार सिंह ने दिये जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और कहा कि सभी मतदान अधिकारी समय से फूल मंडी नोएडा , सेक्टर 88 में 10 अप्रैल को प्रातः 7 बजे पहुचे और सामग्री प्राप्त कर अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट को अवगत करा दे। जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि अधिकारी प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।

Share