UPITS और Moto GP बाइक रेस के मद्देनजर जनपद के स्कूल – कॉलेज में अवकाश

UPITS

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा‌ (20/09/2023): गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी Technical Educational Institutes / Colleges / Universities 21 सितंबर और 22 सितंबर को बंद रहेंगे। साथ ही जिले के सभी स्कूल 21 सितंबर को 2 बजे के बाद और 22 सितंबर को कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। ये दोनों आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक, गौतमबुद्ध नगर ने ग्रेटर नोएडा में 21 सितंबर से 25 सितंबर को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और 22 सितंबर से 24 सितंबर को इंडिया मोटो जीपी बाइक रेस के मद्देनजर लिया है।

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 21 सितंबर से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और ग्रेटर नोएडा के बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में 22 सितंबर से 24 सितंबर तक इंडिया मोटो जीपी बाइक रेस का भव्य आयोजन किया जा रहा है। दोनों कार्यक्रमों में आगंतुकों एवं दर्शकों की भारी भीड़ होने की संभावना है और कानून, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात की व्यवस्था के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो इसके दृष्टिगत जिला अधिकारी ने 21 सितंबर और 22 सितंबर को जिले के समस्त संस्थानों में अवकाश घोषित किया है। साथ ही 21 सितंबर को 2 बजे के बाद और 22 सितंबर को कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। आदेश का पालन ना करने वाले स्कूलों कालेजों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।।

Share