टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, (06/09/2023): ईएमसीटी (इथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट ) द्वारा संचालित निःशुल्क शिक्षा की ज्ञानशाला में शिक्षक दिवस धूम धाम से मनाया गया। बच्चों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयन्ती मनायी और बच्चों ने अपने अध्यापिकाओं के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए।
ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि ज्ञानशाला के बच्चे एक गीली माटी की तरह हैं, जिन्हें हम सभी शिक्षक के रूप में उनका भविष्य संवारने का काम कर रहे है। यह सभी सुविधा वंचित बच्चे हैं पर फिर भी पढ़ने के अवसर को यह बच्चे कभी भी नहीं छोड़ते और हमारी पूरी कोशिश है कि इस वर्ग के बच्चो को पढ़ाई का पूरा अवसर प्राप्त हो।
आज बच्चो ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अपने शिक्षकों के लिए कई कविताएं प्रस्तुत की। बच्चो ने अपनी टीचर के सम्मान में कलम भेंट की। बच्चो को भी उपहार स्वरूप स्कूल बैग, कॉपी एवं अन्य खाने पीने की वस्तुएं दी गई।
कार्यक्रम में सरिता सिंह, गरिमा श्रीवास्तव, आर एस उप्पल, साक्षी, प्रतिभा गुज्जर, प्रोतिमा, कृष्ण, मास्टर संजीव, अमित एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।।