आगामी त्योहारों के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर में धारा-144 लागू, जान लें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (06/09/2023): गौतमबुद्ध नगर जिले में आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए 6 सितंबर से धारा-144 लागू कर दी गई है। 15 सितंबर तक पूरे जनपद में धारा-144 लागू रहेगी।

बता दें कि 6 और 7 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी और 7 सितंबर को चेहल्लुम का पर्व मनाये जाने के साथ-साथ 12 सितंबर को द्रोणाचार्य मेला दनकौर, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाना है। इसके अतिरिक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाएं और साथ ही 12 सितंबर और 15 सितंबर को किसानों की पंचायत होने‌, अन्य त्योहारों व कार्यक्रमों के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन की ओर आज 06 सितंबर से 15 सितंबर तक धारा 144 लागू की गई है। आगामी विभिन्न त्योहारों और कार्यक्रमों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ सकती है, बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा-144 लागू की गई है।

पुलिस प्रशासन की ओर कहा गया है कि आज 06 सितंबर से 15 सितंबर तक जिले में धारा 144 लागू की रहेगी और जिले धारा 144 का उलंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।।

Share