पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के बाद अब बांग्लादेशी महिला सोनिया अख्तर का भी केस लड़ेंगे वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ एपी सिंह

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (06 सितंबर 2023): पाकिस्तान से अपने प्रेम ने चक्कर में ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर का केस सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ एपी सिंह लड़ रहे हैं। वहीं अब बांग्लादेश से नोएडा आई सोनिया अख्तर का भी केस वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ एपी सिंह ही लड़ेंगे। सोनिया अख्तर ने अधिवक्ता डॉ एपी सिंह से मुलाकात की है और उन्हें अपनी आपबीती सुनाई है।

डॉ एपी सिंह ने क्या कहा?

अधिवक्ता डॉ एपी सिंह ने सोनिया अख्तर से मुलाकात की एक वीडियो जारी की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि, सोनिया और उनके पति सौरभकांत का विवाह बांग्लादेश में मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ। हमारा प्रयास था कि ग्रेटर नोएडा पुलिस प्रोसिडिंग करेगी और काउंसलिंग हुई भी लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। इतने दिन हो गए इसकी स्थिति खराब हो रही है, बच्चे को लेकर कब तक भटकेगी कहां तक भटकेगी। इसीलिए अब ये केस हम दिल्ली में लड़ेंगे और न्याय दिलाएंगे।

आगे उन्होंने कहा कि सोनिया के पास निकाहनामा है, धर्म परिवर्तन सर्टिफिकेट है, प्रेगनेंसी रिपोर्ट है , सबकुछ है। हम इस केस को लड़ेंगे।

बता दें कि पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई सीमा हैदर का केस भी अधिवक्ता डॉ एपी सिंह ही लड़ रहे हैं।।

Share