ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से भारी चूक, 92 निवासियों को भेजा गलत नोटिस

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (02/09/2023): फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए और आरडब्ल्यूए पी-3 के पदाधिकारियों ने शुक्रवार, 1 सितंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से सेक्टर पी-3 में 92 निवासियों को भेजें गए 64.7% के अवैध वसूली को वापस लेने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी से मुलाकात की और ग्रेनो प्राधिकरण प्रभारी और मैनेजर आरके देव को ज्ञापन पत्र सौंपा।

सेक्टर पी-3 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एडवोकेट आदित्य भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा 4/11/2020 को सेक्टर पी-3 में 92 निवासियों को 64.7% अतिरिक्त प्रतिकार रूप में प्रत्येक एलोटी से 5,00,000/ रूपए करने के लिए नोटिस दिए गए थे। नोटिस में खारा नंबर 1389 में प्रभावित हो रहे निवासियों पर अतिरिक्त भुगतान के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जब इन 92 रेजिडेंट्स ने आरटीओ ग्रेनो प्राधिकरण में जब जवाब में खारा नंबर पूछा था इसमें पता चला कि जिन 92 निवासियों को नोटिस भेजे गए हैं उनका खारा नंबर अलग है नक्शे में भी खारा नंबर अलग है। इसी के अनुसार उनका भुगतान देना बनता ही नहीं है।

वहीं इस मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने 4 सितंबर को बैठक करने और इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर, महासचिव दीपक भाटी, महिपाल भाटी, वीर सिंह, राजकुमार सिंह, ओपी शर्मा, संदीप कुमार और वीर सिंह तेवतिया आदि मौजूद रहे।।

Share