ग्रेटर नोएडा में ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का होगा आयोजन, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (23/08/2023): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम इवेंट ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का आयोजन ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा है। बता दें कि 21 सितंबर से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसका उद्घाटन करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा आ सकते हैं।

वहीं मंगलवार, 22 अगस्त को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार की अध्यक्षता में इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों के संबंध में एक समीक्षा बैठक की। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो बहुत ही बड़ा कार्यक्रम है और यह जनपद का सौभाग्य है कि इतना बड़ा इवेंट गौतम बुद्ध नगर में होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में देश एवं विदेश के वीवीआइपी, निवेशकों, उद्यमियों, एंटरप्रेन्योर्स आदि भाग लेंगे। देश एवं विदेश के मेहमानों के रहने, स्वास्थ्य, ट्रैवलिंग, खानपान तथा उनकी सुरक्षा से संबंधी सभी तैयारी समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए गए।।

Share