बागेश्वर धाम भागवत कथा | पंडित धीरेंद्र शास्त्री | छठे दिन के उपदेश एवं मुख्य बातें ।

टेन न्यूज नेटवर्क

दिल्ली (16 जुलाई 2023): बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मेट्रो डिपो के पास खाली मैदान में लगा है । 9 जुलाई को कलश यात्रा का आयोजन किया , जिस में 10000 महिला श्रद्दालु ने हिस्सा लिया । बारिश और ख़राब मौसम के बाद भी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार के लिए लाखोंभक्तों की भीड़ उमड़ रही है।

धीरेंद्र शास्त्री द्वारा छठे दिन दिए गए कुछ उपदेश

• ग्रेटर नोएडा में कथा करके और आप सब की श्रद्धा देख कर हमारा मन गद गद है ।

• किसी के भी फ्रॉड गिरी में पड़ कर जुड़ने का प्रयास ना करें , हमारा द्वार सबके लिए खुला था , खुला है और जब तक जायेंगे खुला रहेगा।

• चित्र के पीछे मत पड़ो, चरित्र के पीछे पड़ों

• बागेश्वर धाम की क्रांति को कोई संभाल नहीं सकता , जब तक सनातन हिंदू राष्ट्र बन नहीं जाता।

• भारत में रहना होगा तो सीता राम कहना होगा , वरना गठरी और ठठरी दोनो तैयार रखो।

• 20 तारीख को ब्रिटिश शासन यानी लंदन में हनुमान जी का वंदन कराएंगे, सभी अंग्रेजो को बालाजी का बनाएंगे।

• कोई भी बात गलत तब मानी जाएगी जब उसका आशय गलत हो , अगर उसका आशय भारत के लोगों के मस्तक पर तिलक लगाना है तो ये बात बिलकुल भी गलत नहीं है।

• कभी कभी मुझे ये लगता हैं जिन सनातनियों हिंदुओं के लिए ये कार्य कर रहे है वही मुझे नाग की भाती डस रहे है।

• तुम कितना भी प्रयत्न कर लो हम सनातन की बात करना नही छोड़ेंगे।

• हिंदुओं से भी प्रार्थना करेंगे की तुम बुझदिल हो अगर तुम किसी को जवाब देना नहीं जानते।

• भारत में रहना है तो सीता राम ही कहना पड़ेगा , ये देश बाबर का नहीं रघुवर का देश है ।

• हम अपने लिए नहीं कर रहे है , हम केवल आपके लिए कर रहे है की आपकी बेटी साक्षी ना हो जाए।

• हम इसीलिए कर रहे है की अब हमारे मंदिरों पर सोमनाथ जैसा हमला ना हो ।

• मेरी कोई पार्टी नहीं की मुझे राजनीति करनी है , हम तो सिर्फ आपके लिए बोल रहे हैं , तुम्हारी आने वाली पीढ़ी के लिए बोल रहे हैं।

• आज की कथा में श्याम सुन्दर का विवाह संपन्न किया गया ।

धीरेन्द्र शास्त्री अपनी कथा के माध्यम से हिंदु राष्ट्र की मांग करते रहते है। कई बार कथाओं के माध्यम से उन्होंने ये मांग की हैं। आज उन्होंने मिडिया द्वारा दिखाई गई कुछ अधूरी बातों का भी जवाब दिया ।

सभी पाठक कृपया नोट करे टेन न्यूज़ टीम कथा स्थल पर न्यूज़ बाइट्स के लिए हर दिन उपलब्ध रहेगी । हर दिन इस तरह विशेष न्यूज़ रिपोर्ट भी प्रकाशित करेगी ।

Share