टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (13 जुलाई 2023): बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मेट्रो डिपो के पास खाली मैदान में लगा है। 9 जुलाई को कलश यात्रा का आयोजन किया , जिस में 10000 महिला श्रद्दालु ने हिस्सा लिया । बारिश और ख़राब मौसम के बाद भी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार के लिए लाखोंभक्तों की भीड़ उमड़ रही है।
धीरेंद्र शास्त्री द्वारा चौथे दिन दिए गए कुछ उपदेश
आज की कथा का महत्वपूर्ण विषय था कृष्ण जन्म उत्सव मगर पूरा समय कथा में निकल गया और अंत में जन्मोत्सव का बहुत कम जश्न भी मनाया गया।
• हमारे यहां भीड़ नहीं आती , हमारे यहां तो सनातनियों का जुनून और सैलाब आता है।
• हिंदू जाग रहा है , धर्म विरोधी भाग रहा है , और अब मुझे राम राज्य जैसा ग्रेटर नोएडा में लाग रहा है।
• प्रत्येक हिन्दू भक्त को माथे पर तिलक जरूर लगाना चाहिए
• मंदिर में जाने वाले भक्तों को भेष भूषा का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।
• भारत के लोगों तुम मेरी कथा सुनना या ना सुनना लेकिन अपने मां बाप की बात जरूर सुनना।
• मेरी प्रार्थना है आप लोगों से, किसी का भी दिल दुखाना मगर कभी अपने मां बाप का दिल मत दुखाना।
• संसार के लिए श्रृंगार करोगे तो वासना में पड़ोगे, लेकिन परमात्मा के लिए श्रृंगार करोगे तो उपासना पडोगे।
• महात्मा परमात्मा से मिलाता है और मां महात्मा से मिलाती है।
•जब छोटा बालक ध्रुव परमात्मा को पा सकते है तो हमलोग भी परमात्मा को पा सकते है।
• मारते समय जिसका चिंतन करोगे दूसरे जन्म में वैसे ही हो जाओगे ।
• आज कथा का चौथा दिन था और लगातार 4 दिनों से धीरेंद्र शास्त्री अपने निर्धारित समय से 2 से 3 घंटे देरी से आते है ।
अन्य महत्व पूर्व बातें
• श्रीमद्भगवद् कथा का आयोजन तो हुआ है मगर इसमें ज्यादातर व्याख्याएं रामायण ,शिव महापुराण ,आदि दूसरे ग्रंथो की होती है ।
• निर्धारित समय है 5 बजे से मगर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आगमन लेट ही होता है और कार्यक्रम रात्रि के 10 बजे के बाद समाप्त होता है ।
धीरेन्द्र शास्त्री अपनी कथा के माध्यम से हिंदु राष्ट्र की मांग करते रहते है। कई बार कथाओं के माध्यम से उन्होंने ये मांग की हैं।
सभी पाठक कृपया नोट करे टेन न्यूज़ टीम कथा स्थल पर न्यूज़ बाइट्स के लिए हर दिन उपलब्ध रहेगी । हर दिन इस तरह विशेष न्यूज़ रिपोर्ट भी प्रकाशित करेगी ।