ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक के घर हुई चोरी, घर में काम करने वाले पर जताया शक। छानबीन में जुटी पुलिस

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (12/06/2023): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कार्यरत एक वरिष्ठ प्रबंधक के घर में लाखों की चोरी होने की खबर है। वही चोरी की सूचना वरिष्ठ प्रबंधक ने पुलिस को दी है। पुलिस ने इस मामले पर जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत रामप्रसाद शर्मा सेक्टर गामा-1 में अपने परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार की रात उनके घर से लाखों रुपए की चोरी हो गई। रामप्रसाद शर्मा के घर में पिछले कई महीनों से मेंटेनेंस का काम चल रहा है। ऐसे में घर में काम करने वाले मजदूरों पर चोरी का शक है।

बीटा-2 पुलिस के मुताबिक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत रामप्रसाद शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके घर में शनिवार की रात 50 हजार नकदी और लगभग 5 लाख से अधिक रुपए के आभूषणों की चोरी हो गई है। जब चोरी हुई रामप्रसाद शर्मा अपनी पत्नी के साथ भूतल पर स्थित कमरे में सो रहे थे और जबकि उनका बेटा-बहू अपने बच्चों के साथ पहली मंजिल पर सो रहे थे। चोरों ने घर में घुसने के लिए कमरे में लगी खिड़की की ग्रील निकाल दी और फिर घर में घुसकर चोरों ने उनके और बेटे-बहू के कमरे की कुंडी लगा दी। ताकि कोई बाहरी ना आ सके। फिर चोरों ने एक कमरे में रखी अलमारी से 50 हजार की नकदी और 5 लाख रूपये से अधिक के गहने चुराकर फरार हो गए। साथ ही रामप्रसाद के बेटे ने बताया कि उनके द्वारा चोरी किए गए आभूषणों की लिस्ट उनके द्वारा बनाई जा रही है। उन्हें शक है कि चोर घर से और अधिक आभूषण चोरी किए हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में आसपास में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। वहीं रामप्रसाद शर्मा के शक के आधार पर घर में काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ कर रही है। और जल्द ही इस चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।।

Share