टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (31/05/2023): ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एकबार फिर 150-160 करोड़ कीमत की 30 किलो 900 ग्राम MDMA /मैथ ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 3 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। वहीं अभी कुछ समय पहले ही ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बीटा-2 से 300 करोड़ से अधिक कीमत का ड्रग्स के साथ 9 अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
जिले में ड्रग्स बनाने, बेचने और खरीदने वाले के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही चल रही है। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमेगा स्थित जज सोसायटी में पुलिस ने मंगलवार को विदेशी नागरिकों द्वारा चलाई जा रही ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। साथ ही पुलिस ने मौके से 150-160 करोड़ की 30 किलो ड्रग्स के साथ 3 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से करीब 30 किलो MDMA/मैथ व ड्रग्स बनाने के उपकरण व रासायनिक पदार्थ व ड्रग्स की सप्लाई मे प्रयुक्त दो अदद कार बरामद हुई है। तीनों आरोपियों को ड्रग्स बनाने के उपकरण व ड्रग्स / कैमिकल सहित गिरफ्तार हटा गया है।
गौतम बुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि तीनों आरोपी अफ्रीकी मूल के निवासी हैं और दिल्ली एनसीआर रीजन में ड्रग्स सप्लाई सिंडीकेट चलाते हैं और यहीं इनका बेस है । हाल में ही ग्रेटर नोएडा रीजन थीटा-2 स्थित SHARMS’S 279 THETA-2 में पूर्व मे पकड़ी गयी ड्रग फैक्ट्री व मित्रा एन्केलव मकान नं0 बी-7 थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा इन्होंने अपना एक फैक्ट्री सैटअप बनाया था। जहाँ से ड्रग्स मैन्यूफैक्चरिंग के बाद यह सिंडिकेट कपडों के निर्यात की आड़ मे कपड़ो के बन्डल के अन्दर छिपाकर ड्रग्स का निर्यात दिल्ली एनसीआर व नोर्थ ईस्ट राज्यों व मुम्बई व मुम्बई बन्दरगाह से कार्गो कम्पनी के माध्यम से विदेशो मे करते थे । इन आरोपी के RAW MATERIAL/CHEMICAL सप्लायर्स, इनके नेटवर्क के वो मैम्बर जो इस ड्रग को कन्ज्यूमर्स तक पुहँचाते थे। इनके समस्त फाइनेंशियल ट्रान्जैक्शन, विदेश में जुडे सप्लाई के तार से सम्भावित लिंक और समस्त BACKWARD/FORWARD LINKAGES पर गहनता से कार्यवाही
की जा रही है ।
जानकारी के लिए बता दें कि बीती 19 मई को बीटा-2 पुलिस ने 300 करोड़ की ड्रग्स के 9 अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।।
RAW MATERIALS –
1.METHANOL
2.HYPO PHOSPHORIC ACID
3.HYDROSULFURIC ACID
4.IODINE CRYSTALS
5.CALCIUM CHLORIDE FUSED
6.EPHEDRINE
7.ACETONE
8.ACETYL CHLORIDE
9.PYRIDINE
10. SODIAM HYDROXIDE
11.ETHANOL ABSOKLITE
12. SULPHURIC ACID
गिरफ्तार आरोपियों का नाम और पता
1. SIMON S/O ROWLAND UMARU R/O MAKURDI NIGERIA हाल निवासी बी-7 मित्रा एन्कलेव थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. KESIENA REMY S/O RUKEVWE R/O WARRI ASABA NIGERIA हाल निवासी बी-7 मित्रा एन्कलेव थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
3. IGWE SOLOMON S/O OSAKWE R/O LAGOS NIGERIA हाल निवासी बी-7 मित्रा एन्कलेव थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर।।