टेन न्यूज नेटवर्क
गौतम बुद्ध नगर, (18 नवंबर, 2024): अत्यधिक ठंड और शीत लहरी (Cold Wave) से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए गौतमबुद्ध नगर जिले में असहाय और निराश्रित व्यक्तियों (Homeless and Vulnerable People) के लिए रैन बसेरे और शेल्टर होम (Shelter Homes) बनाए जाएंगे। यह कदम जिला प्रशासन द्वारा उठाया गया है, ताकि कमजोर वर्ग के लोग ठंड से सुरक्षित रह सकें। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (District Magistrate Manish Kumar Verma) ने कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक (Meeting) में इस कार्य की दिशा में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह कदम उत्तर प्रदेश शासन (Uttar Pradesh Government) की मंशा के अनुरूप उठाया गया है। रैन बसेरों (Rain Shelters) में ठंड से बचाव के लिए सभी जरूरी सुविधाएं जैसे गद्दे (Mattresses), कंबल (Blankets), शौचालय (Toilets), स्वच्छ पेयजल (Clean Drinking Water) और अलाव (Bonfire) की व्यवस्था की जाएगी। इन शेल्टर होम्स का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति सड़क (Street) या फुटपाथ (Footpath) पर न सोए।
साथ ही, श्रम विभाग (Labour Department) के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जिले के सभी चौराहों का निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति सड़कों पर न सोए। जिला पूर्ति अधिकारी (District Supply Officer) को भी गरीब लोगों को चिन्हित कर कंबल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी (Chief Development Officer) शिव प्रताप सिंह प्रमेय, अपर जिलाधिकारी (Additional District Magistrate) अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी (Sub-Divisional Magistrate) चारूल यादव, अनुज नेहरा और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि शीत लहर (Cold Wave) से बचाव के लिए सभी तैयारी जल्द से जल्द पूरी की जाए।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।