टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (19 नवंबर, 2024): ग्रेटर नोएडा वासियों को बेहतर और सुलभ परिवहन सेवा देने के लिए आज शहर के जागरूक नागरिकों और समाजसेवियों ने कासना स्थित डिपो में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विशेष रूप से ग्रेटर नोएडा के बाहरी सेक्टरों, जैसे कि ओमिक्रॉन, जू, सिग्मा, और अन्य नजदीकी क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था सुधारने की मांग की गई है।
समाजसेवियों का सुझाव है कि कासना से सीधे परी चौक जाने वाली बसों का रूट सिग्मा-4, ओमिक्रॉन-3, 130 मीटर रोड, अथॉरिटी गोलचक्कर, और सिटी पार्क होते हुए परी चौक तक जोड़ा जाए। इससे न केवल बाहरी सेक्टरों, बल्कि सिटी पार्क पर ठहराव से अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, और ईटा जैसे नजदीकी सेक्टरों के निवासी भी लाभान्वित होंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में मंजीत सिंह, हरेंद्र भाटी, और आलोक सिंह प्रमुख थे। उन्होंने बताया कि इस परिवहन व्यवस्था में बदलाव से लगभग 10-11 सेक्टर के निवासियों को लाभ मिलेगा, और शहर के ऐसे हिस्से भी जुड़ जाएंगे जहां वर्तमान में परिवहन व्यवस्था का कोई इंतजाम नहीं है। समाजसेवियों ने यह भी कहा कि इस बदलाव से न केवल शहरवासियों को सुगम परिवहन का लाभ मिलेगा, बल्कि शहर को भी राजस्व में वृद्धि होगी।
इस पहल को लेकर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा ने उनकी मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और संबंधित विभागों से आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।